बिहार में गौवध को जा रहे 71 गौवंश को चंदौली पुलिस ने बरामद किया, एक तस्कर गिरफ्तार


यूपी के चंदौली जिले में नौगढ़ पुलिस द्वारा कोइलरखा हनुमान मंदिर तिराहे के पास से 71 राशि गोवंशों को वध के लिए बिहार ले जाते किया बरामद व 1 गौतस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय द्वारा कोइलरवा हनुमान मंदिर तिराहे के पास नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर वन विभाग के लगे बोर्ड पास से समय 04.40 बजे 71 राशि गोवंश को गोवध हेतु क्रूरता पूर्वक बिहार ले जाते समय 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं इनके कब्जे से 71 राशि गोवश बरामद किया गया। 05 गोतस्कर अंधेरा व जंगल झाडी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । बरामद 71 राशि गौवंश व गिरफ्तार 01 नफर अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 110/22 धारा 3/5A / 8 गौवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराधिक इतिहास का विवरण-*

1. मु0अ0सं0 110/22 धारा 3/5A / 8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि० अधि 2. मु0अ0सं0 92 / 22 धारा 3/5A / 8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि० अधि0

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण

1. संजय चौहान उर्फ पप्पू पुत्र रामसूरत नि० ग्राम कर्माबाध थाना नौगढ़ जिला चन्दौली

उम्र 44 वर्ष

० बरामदगी-

1. 71 राशि गोवंश

*बरामदगी / गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण*

1. श्री दीन दयाल पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

2.नि0 श्री लल्लन राम बिन्द चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

3.नि0 श्री अनन्त कुमार भार्गव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

4.नि0 श्री लक्ष्मण सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

5. हे0का0 तारकेश्वर सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

6. का0 संदीप कुमार यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

7. का0 विजय कुमार गौड़ थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।

8. का0 अमित कुमार यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

9. का0 श्यामशक्ति यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

10. का भूपेन्द्र प्रताप थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

11. का0 राजीव प्रसाद थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

12. का0 शैलेष यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button