Basti News: चौधरी टाइल्स शो रूम पर कजारिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हुआ स्वाागत
Basti News: चौधरी टाइल्स शो रूम पर कजारिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हुआ स्वाागत
उप्र। बस्ती जिले में चौधरी टाइल्स रेलवे स्टेशन रोड पर देश की नबंर वन और दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी टाइल कंपनी कजारिया टाइल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विवेक गोयल ने मंगलवार को कजारिया शोरूम पहुंचे। भव्य शोरूम देख कर काफी प्रशंसा किया कहा कि कजारिया उच्चकोटि की टाइल का निर्माण करती है। कजारिया पर लोगो का काफी विश्वास होता है। ग्राहको की पहली प्रसंद होती है। ग्राहक अपने घरों और व्यावसायिक स्थानों आकर्षण रूप देने के लिए कजारिया टाइल्स विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन, रंग की पूरी रेंज एक ही छत के नीचे मिल रही है। कजारिया पूरे भारत ही नहीं विदेशों में भी आपूर्ति होती है।
सेल्स मैनेजर शिशिर चतुर्वेदी ने बस्ती के इस शोरूम में विश्व स्तरीय टाइलों की पूरी रेंज एक ही छत के नीचे प्रदर्शित की गई है। जिसमें ग्राहकों की काफी सुविधा मिलती है।
सेल्स मैनेजर शिशिर चतुर्वेदी ने बस्ती के इस शोरूम में विश्व स्तरीय टाइलों की पूरी रेंज एक ही छत के नीचे प्रदर्शित की गई है। जिसमें ग्राहकों की काफी सुविधा मिलती है।
चौधरी टाइल्स के मालिक फूल चंद्र चौधरी, आशीष चौधरी ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विवेक गोयल,सेल्स मैनेजर शिशिर चतुर्वेदी,एरिया मैनेजर विपिन मौर्या का शाल और बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर सूरज चौधरी,अशोक चौधरी, मोहम्द सलमान और पवन यादव मौजूद रहे।