प्रदेश भर में ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में उतरे शिक्षक

 

-राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशभर में शिक्षक ने डिजिटल हाजिरी के विरोध में काला दिवस मनाया। कहीं काला फीता बांधकर काम किए तो कहीं बाढ़ में डूबे स्कूल के पानी में खड़े होकर डिजिटल अटेंडेस का विरोध किया।

रायबरेली में जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आनलाइन अटेंडेंस के विरोध में सैकड़ो शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति मुख्य समस्याओं के समाधान उपरांत ही लागू किए जाने की मांग की गई।
महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह ने कहा कि पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) लागू किए जाने से पहले डिजिटाइजेशन व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए। अन्य विभागों की भांति आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को भी हाफ डे लीव अवकाश का विकल्प प्रदान किया जाये। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 30 ईएल प्रदान की जाएं।

Back to top button