फोरलेन पर हादसे में बाइक सवार की मौत
फोरलेन पर हादसे में बाइक सवार की मौत
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना से दोनों के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।फोरलेन पर खजौला चौकी के निकट दसौता गांव के निकट मंगलवार रात को हुई। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जिवधरा गांव के रहने वाले हृदयराम (28) और रंजीत (25) मंगलवार देर रात बाइक से कहीं निमंत्रण में गये थे। रात में ही दोनों लोग बस्ती से गोरखपुर वाली लेन से घर वापस आ रहे थे। मुंडेरवा थाने के खजौला चौकी क्षेत्र के दसौता गांव के निकट पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में हृदयराम और रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई टीम के अतुल श्रीवास्तव, अमरीश सिंह, बृजनंदन प्रसाद ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां पर इलाज के दौरान हृदयराम की मौत हो गई।