Basti News: जानवर के हमले से 17 भेड़ों की मृत्यु छह घायल
Basti News: जानवर के हमले से 17 भेड़ों की मृत्यु छह घायल
उप्र। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में जुवा गांव में शनिवार की रात भेड़ों की बाड़ में किसी जानवर के हमले से 17 भेड़ों की मृत्यु हो गई, जबकि छह भेड़ घायल हो गए। ग्रामीण का कहना है कि उनहोंने खेत में भेड़ियों के पैरों के निशान देखे हैं। वहीं वन विभाग इसे भेड़ियों का हमला न मानकर आवारा कुत्तों की करतूत बत्ता रहा है। इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। चिकित्साधिकारी हरैया डा. अचरार अहमद अंसारी, डा. दिनेश ने मौके पर पहुंचकर मृत भेड़ों के शव का पोस्टमार्टम किया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन अधिकारी ने भी घटना का जायजा लिया।
भेड़ पालक विनोद पाल ने बताया कि उनके बाड़े में 50 से ज्यादा भेड़ें हैं। घर पर वैवाहिक कार्यक्रम होने से वह रात में भेड़ों की रखवाली करने के लिए मौजूद नहीं थे। जानवर के हमले से 17 भेड़ों की मृत्यु हुई है। कुछ भेड़ों का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। वहीं छह भेड़ें घायल हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल की। राजकीय पशु चिकित्सालय हरैया के पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत व घायल भेड़ों की जांच की।
क्षेत्रीय वन अधिकारीशारदानंद तिवारी ने बताया कि आसपास कहीं भी किसी भेड़िए का पद चिह्न नहीं मिला है। भेड़िओं ने यदि हमला किया होता तो वह भेड़ों का मांस भी खाते पर ऐसा नहीं हुआ है।