वाराणसी के सांसद होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दुःखद घटना पर बनारस की जनता से मांगे माफ़ी…. अजय राय

वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के रामनगर में गुम्बद गिरने से एक श्रमिक के मौत की घटना बेहद दुःखद है। वाराणसी के सांसद होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दुःखद घटना पर बनारस की जनता से मांगे माफ़ी….

अजय राय ने कहा कि तथाकथित जीरो टॉलरेंस के नाम की माला जपने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंदर अगर जरा भी मानवता बची हो तो उन्हे तत्काल प्रभाव से वाराणसी के रामनगर में नवनिर्मित शास्त्री घाट पर नवनिर्मित गुम्बद गिरने और उसमे हताहत हुए एक व्यक्ति से जुड़े इस बेहद शर्मनाक और दुःखद घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाना चाहिए और संबंधित विभाग के दोषियों के ऊपर मुकदमा चलाकर उन्हे जेल भेजना चाहिए ।

मैं पूछना चाहता हूं कि वाराणसी जनपद जोकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है और यहां के सारे विकास के काम खुद पी एम ओ और मुख्यमंत्री की निगरानी में होते हैं, तो फिर ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि ऐसे हाई प्रोफाइल शहर में कोई संस्था या उसके संबंधित कर्मचारी लूट खसोट और भ्रष्टाचार करके बचकर निकल जाएं। यह तभी संभव हो सकता है जबकि इस तरह की लूट और भ्रष्टाचार का गुजरात कनेक्शन न हो।

बनारस समेत पूरे उत्तर प्रदेश भाजपा के शासन में जो भी सड़कें, फ्लाईओवर , इमारते,पुल आदि बने हैं, सबमें जबरदस्त भ्रष्टाचार की बू आ रही है। आए दिन फ्लाईओवर , पुल, इमारतों के गिरने की घटाएं इसकी पुष्टि करती हैं। खुद बनारस में गंगा जी के किनारे जो घाट, कॉरिडोर आदि बन रहे हैं, सारा कुछ भ्रष्टाचार का शिकार है। अभी आज रामनगर में नवनिर्मित शास्त्री घाट में आज जो गुम्बद गिरा है वह इसकी तस्दीक कर रहा है।

मैं इस बेहद दुःखद घटना में भ्रष्टाचारियों के कुकर्मों की वजह से असमय मृत्यु का शिकार हुए अपने बनारस के बेटे और भाई की मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। मैं मृतक के परिजनों के इस अपार शोक में खुद को सहभागी बनाते हुए बनारस की जनता की तरफ से वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मांग करता हूं कि वे मृतक के परिजनो और बनारस की जनता से माफी मांगे और मृतक के परिजनो को नौकरी और सम्मानजनक आर्थिक मुआवजा देने का ऐलान करें ।

यह कितने शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा सरकार के द्वारा कराए जा रहे भ्रष्टाचार एवं घोर लापारवाही की से रामनगर में नवनिर्मित शास्त्री घाट का गुंबद गिर गया जिसमें बैठे एक शख्स की मौके पर मौत हो गई। निश्चित रूप से इस गुम्बद निर्माण की कार्यदाई संस्था के मालिक और ठेकेदार तथा अन्य जो लोग दोषी हों उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

 

Back to top button