कांग्रेस की तरह पूंजीवादी सोच के चलते भाजपा राज में भी दलित गरीब  मुस्लिम व आदिवासियों का उत्थान नहीं हो पाया: मायावती


श्रावस्ती। बसपा सुप्रीमो मायावती ने श्रावस्ती के जेतवन मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, बीजेपी व अन्य दल आपको गुमराह कर सत्ता में आना चाहती हैं। पूंजी पतियों की पोषक इन पार्टियों के वायदों में न फंसे इन्हें इस बार सत्ता से बाहर कर दें। केन्द्र में बसपा की सरकार बनी तो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाया की नीति पर शासन चलेगा।
बसपा प्रमुख ने कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस ने पूरे देश पर राज किया लेकिन अपनी गलत कार्यप्रणाली के चलते उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा। भाजपा भी पूंजीपतियों की पोषक है। कांग्रेस की तरह पूंजीवादी सोच के चलते भाजपा राज में भी दलित गरीब  मुस्लिम व आदिवासियों का उत्थान नहीं हो पाया। ऊंची जाति के गरीबों  का भी भला नहीं हुआ। आरक्षण के अधूरे पड़े कोटे को भरा नहीं गया।आज भी प्राइवेट सैक्टर को काम दे देने से दलित वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है।सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्राम्हणों की हालत सपा ने खराब किया था अब बीजेपी कर रही है। उन्होंने सर्वसमाज का आवाहन किया कि  अन्य पार्टियों के वायदों से होशियार रहें  अपना वोट न बांटे और इन्हें केन्द्र की सत्ता में आने से रोकें। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुफ्त राशन  अपने पैसे से नहीं आपके टैक्स के पैसे से दे रही है।  इसलिए एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी को वोट देकर  पूंजीवादी पार्टियों को सत्ता से बाहर करें।

Back to top button