बीजेपी MLA कृष्णानंद राय समेत 7 की हत्या पर कोर्ट 15 को सुनाएगी बसपा सांसद अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी पर फैसला
गाजीपुर: बसपा सांसद अफजाल अंसारी के भाग्य का फैसला कल। अफजाल अंसारी, उनके भाई मुख्तार पर शनिवार को अहम फैसला आएगा। MP-MLA कोर्ट कल 15 अप्रैल को सुनाएगी फैसला। कोर्ट कल गैंगस्टर एक्ट में सुनाएगी फैसला।।कृष्णानन्द राय हत्याकांड मामले में कल कोर्ट सुनायेगी फैसला। इस हत्याकांड में कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हुई थी मौत। तारीख 29 नवंबर, साल 2005 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय समेत कुल 7 लोगों के हत्या कर दी गई थी। कृष्णानंद राय ने मुख्तार अंसारी के वर्चस्व से जुड़ी मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर साल 2002 में अफजाल अंसारी को शिकस्त देकर जीत हासिल की थी। वर्ष 1985 से मोहम्मदाबाद सीट पर अंसारी फैमिली का कब्जा था। जब एक छत्र राज 2002 में कृष्णानंद राय ने तोड़ा तो अंसारी बंधुओं को करारा झटका लगा। कृष्णानंद राय अपने लोगों के साथ एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन से वापस आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। कृष्णानंद राय की जब हत्या हुई तो वह उस वक्त मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। भांवरकोल ब्लॉक के सियाड़ी गांव से वह एक स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कर वापस आ रहे थे। तभी बसनिया चट्टी से गुजरते समय उनके काफिले पर एके-47 से हमला कर दिया गया था। करीब 500 राउंड फायरिंग के बाद तत्कालीन विधायक की गाड़ी के हर हिस्से में सुराख हो चुका था। इस दौरान मौके पर विधायक कृष्णानंद राय सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई थी। कृष्णानंद राय ज्यादातर बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चला करते थे, लेकिन उस दिन वह अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में नहीं थे। इस बात की मुखबिरी हुई थी।