बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लिपिक को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लिपिक को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में चकबंदी लिपिक को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते शुकवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की मांग वसीयत में नाम दर्ज करने के एवज में की थी। एंटी करप्शन सेल के अनुसार परिवादी राजकुमार गुप्ता से शिकायत मिली थी कि वसीयत में बनाने के लिए आठ हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसके बाद जाल बिछाया गया। एसीबी टीम ने आठ हजार रुपये लेते हुए चकबंदी लिपिक (पेशकार) अजीजुर्रहमान को दबोच लिया।
वह शुक्रवार को दोपहर सदर तहसील स्थित चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय में रिश्वत ले रहा था। घटनाक्रम के अनुसार कलवारी खास निवासी राजकुमार गुप्ता की माता राजपति देवी ने अपनी बहुओं के नाम से अपनी जमीन वसीयत कर दी थी। इसकी अमलदरामत के लिए चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय में लंबित थी। कार्यालय के लिपिक अजीजुर्रहमान ने इसके लिए राजकुमार से आठ हजार की मांग की। कहा कि पहले रुपये दे दीजिए, फिर काम करूंगा। उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन सेल प्रभारी एसएस भदौरिया और इंसपेक्टर बीआर जैदी की टीम ने उसे रिश्वत देते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
टीम प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Back to top button