डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

उप्र बस्ती जिले में सोनहा थानाक्षेत्र के असनहरा पेट्रोल-पंप के पास डीसीएम और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मौके पर बाइक सवार दो युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भानपुर भिजवाया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी सत्यम यादव (19) और गांव के हरिलाल प्रजापति (19) के साथ बाइक से भानपुर में दवा लेने आए थे। दोनों दवा लेकर वापस जा रहे थे कि जैसे ही थानाक्षेत्र के असनहरा पेट्रोल-पंप के पास पहुंचे ही थे। अचानक डुमरियागंज के तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क के किनारे झाड़ी में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। गांव में मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजन व अन्य ग्रामीण सीएचसी भानपुर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र ने बताया कि मृतक हरिलाल के भाई अर्जुन की तहरीर पर डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

Back to top button