दूसरे के मार्कशीट पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त एफआईआर का आदेश
दूसरे के मार्कशीट पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त एफआईआर का आदेश
उप्र बस्ती जिले में परिषदीय विद्यालय में फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाली महिला को बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश बीईओ को दिया है। बीएसए ने बताया कि फर्जी शिक्षिका को पे रोल मॉड्यूल की मदद से पकड़ा गया है। बताया कि बर्खास्त शिक्षक निर्मला देवी बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बोदवल में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थीं। आरोप है कि इस महिला ने गोडा जिले में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत निर्मला देवी के नाम और प्रमाणपत्र पर 2010 में नौकरी हथिया लिया था। पे-रोल माड्यूल पर डाटा फीडिंग के दौरान असली निर्मला देवी को उनका नाम बस्ती में प्रदर्शित होने पर फर्जीवाड़े का संदेह हुआ। असली निर्मला ने इसकी शिकायत विभाग से किया। इसके आधार पर जांच की गई तो सच सामने आया। नकली निर्मला ने हाईकोर्ट में जांच रोकने के लिए याचिका दायर किया था। लेकिन कोर्ट ने याचिका निरस्त कर विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया। बताया कि असली निर्मला देवी गोड़ा जिले के छपिया ब्लॉक के तहत प्राथमिक विद्यालय तालागंज में सहायक अध्यापिक पद पर सेवारत हैं। आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर वेतन की वसूली कराने का निर्देश दिया गया है।