Basti News:फारेस्ट गार्ड भर्ती के अभ्यार्थियों का फिर से होगा मेडिकल

Basti News:फारेस्ट गार्ड भर्ती के अभ्यार्थियों का फिर से होगा मेडिकल

फारेस्ट गार्ड भर्ती के अभ्यार्थियों का फिर से होगा मेडिकल
उप्र बस्ती जिले में फारेस्ट गार्ड भर्ती के अभ्यार्थियों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए हो रहे मेडिकल में गड़बड़ी के आरोप पर डीएम ने जांच बैठा दी है। उन्होंने कहा कि जिस अभ्यर्थी को लगता है कि उनका मेडिकल गलत हुआ है तो वह आवेदन-पत्र दें, तो उनका पुन स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इस प्रकरण में सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलते ही संबंधित डॉ. महेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फारेस्ट गार्ड के लिए भर्ती होनी है। संतकबीरनगर के अभ्यर्थियों का यूआईपी कार्यालय पर मेडिकल होना था। मामला 11 दिसंबर का है। जांच के दौरान 17 अभ्यार्थियों को ईसीजी और पैर में दिक्कत दिखाकर बाहर कर दिया गया था। 12 दिसंबर को 33 में से 27 अभ्यार्थियों को फेल किया गया। जब डीएफओ ने हस्ताक्षेप किया तो ईसीजी वालों को नार्मल कराया गया। इसके बावजूद पैर और आंखों में दिक्कत दिखाकर नौ को बाहर किया गया था। मामला उस समय बिगड़ गया जब महिला अभ्यर्थी नेहा ने आरोप लगाया कि उनका गलत तरीके से मेडिकल हुआ है। नेहा के अनुसार उसे टीबी मरीज घोषित कर दिया गया, जो कि वह नहीं है। उसने अपना सीटी स्कैन करवा लिया। सीएमओ संतकबीरनगर को दिखाया तो उन्होंने बोला सब नार्मल है। इसे लेकर वह डीएम बस्ती और एडी हेल्थ से मिली और शिकायत की।
डीएम अंद्रा वामसी ने कहा ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर अभ्यर्थी की शिकायत जायज लग रही थी। इस प्रकरण पर सीएमओ बस्ती से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मेडिकल में अनफिट हुए जिस भी अभ्यर्थी को शिकायत हो तो वह अपना आवेदन-पत्र दे। आवेदन-पत्र के आधार पर दूसरी बार मेडिकल कराया जाएगा।

Back to top button