मुजफ्फरनगर में ईंट भट्ठे पर पानी के गढ्ढे में डूबे 3 बालक
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में ईंट भट्ठे पर पानी के गढ्ढे में डूबे 3 बालक। तीनो की दर्दनाक मौत हो गई। बारिश की वजह से ईंट पथेर के गड्ढे में भरा था पानी। गड्ढे में नहाने के लिए कूदे थे तीनो बालक। जिले में बुढ़ाना कोतवाली के दभेड़ी गांव का मामला।