नोएडा में रील बनाने को स्कॉर्पियो कार पर सवार होकर स्टंट कर रहे तीन रंगबाज सलाखों में गए, वाहन जब्त 25 हजार का लगा जुर्माना
नोएडा: रील बनाने के लिए सड़क पर स्टंट करते हुए मजमा बटोरने के साथ यातायात प्रभावित करने वाले तीन रंगबाज सलाखों में पहुँच गए। जिले में गुरुवार को फेज 1 थाना क्षेत्र में काली स्कॉर्पियो कार पर सवार होकर तीन युवकों के द्वारा स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने के आरोप इनपर 25 हजार रूपये का चालान किया है।