छह निरीक्षक,सात उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
छह निरीक्षक,सात उप निरीक्षकों का हुआ तबादला

उप्र बस्ती जिले में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जनपदीय स्थापना बोर्ड के जरिए छह निरीक्षक और सात उप निरीक्षकों का तबादला किया है। जिनमें प्लास्टिक काम्प्लेक्स, मड़वानगर व रोडवेज चौकी के प्रभारी बदल दिए गए हैं। एसपी कार्यालय के अनुसार निरीक्षक राणा देवेंद्र सिंह को अपराध शाखा से हटाकर प्रभारी डायल 112 बनाया गया है। वहीं निरीक्षक विनय कुमार पाठक को पुलिस लाइंस से अपराध शाखा भेजा गया है। जबकि निरीक्षक छोटेलाल राम को अपराध शाखा से थाना हरैया, निरीक्षक तहसीलदर वर्मा को अपराध शाखा से थाना कप्तानगंज और निरीक्षक अनिल कुमार यादव को अपराध शाखा से थाना कोतवाली भेजा गया है। जबकि हर्रैया थाने पर तैनात महिला निरीक्षक अनीता यादव को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में भेजा गया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक सुदीप कुमार यादव को थाना पुरानी बस्ती से उसी थाने की प्लास्टिक कांप्लेक्स चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि जयविन्द यादव को थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी मड़वा नगर बनाया गया है। वहीं रोडवेज चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक निधि यादव को थाना कोतवाली भेजा गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक हरीनाथ यादव को पुलिस लाइंस से थाना कप्तानगंज, उप निरीक्षक सुरेश कुमार कुशवाहा को पुलिस लाइंस से थाना छावनी वापस भेज दिया गया है। जबकि उप निरीक्षक सुभाष राय को पुलिस लाइंस से थाना कप्तानगंज और उप निरीक्षक राकेश मिश्रा को थाना कोतवाली प्रभारी चौकी रोडवेज बनाया गया है।