सांप काटने से कक्षा दो की छात्रा ने तोड़ा दम
सांप काटने से कक्षा दो की छात्रा ने तोड़ा दम
उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बारीघाट में सात वर्षीय बालिका को सोते वक्त एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए। यहां हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते वक्त मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारीघाट निवासी नेबूलाल की बेटी राजनंदनी गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान किसी विषैले सर्प ने मासूम के बांए हाथ की अंगुली में डस लिया। बच्ची रोने लगी। परिजन पहुंचे तो एक सांप को वहां से जाते देखा। थोड़ी ही देर में बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन राजनंदनी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। तबीयत बिगड़ती देख डॉक्टर ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज जाते समय सहजनवां से आगे गीडा के पास राजनन्दनी ने दम तोड़ दिया। फिर भी परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन शव लेकर थाने आए और मृतका के पिता नेबूलाल ने लिखित तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।