गोण्डा में एसओजी टीम ने लाखो रूपये के जाली नोट के साथ तीन को किया गिरफ्तार
नोट बन्दी के बाद पहली बार इतनी भारी मात्रा में नकली नोट बरामद:पुलिस अधीक्षक
गोण्डा। नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने नकली नोटो के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए इससे जुडे तीन शातिर आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से पाँच लाख नब्बे हजार जाली नोट सहित एक पिस्टल,स्विफ्ट डिजायर कार, प्रिन्टर, डाई सहित तमाम नोट छापने के उपकरण बरामद किये है। सीओ नगर लक्ष्मीकान्त गौतम ने बताया है कि जिले मे नकली नोट छापने वाले गिरोह को सक्रिय होने की सूचना विगत दिनो से मिल रही थी जिसको लेकर नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को इससे जुडे लोगो पर निगाह रखने के लिए लगाया गया था।
मंगलवार को सुबह पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोनीगुमटी के पास नकली नोटो की डील करने वाले है। जिसको लेकर नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे तो गोण्डा-उतरौला मार्ग से हवलदार पुरवा जाने वाली सड़क के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार के साथ खडे थे।इन तीनो को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पुछ-ताछ शुरू की तो इन्होने नरसिंह नारायण शर्मा निवासी करमडीह भटपुरवा,दिलीप कुमार तिवारी निवासी परसिया पंडित थाना धानेपुर व ननके शर्मा निवासी पयागपुर थाना पयागपुर बहराइच बताया है।
गाडी के तलाशी में पाँच-पाँच सौ के जाली पाँच लाख नब्बे हजार के नोट, पाँच-पाँच सौ के असली नोट 95 हजार,प्रिन्टर,सीसे के प्लेट डाई,एक सूट केस जिसके अन्दर आठ गड्डी नोट के आकार का सादा पेपर सहित नोट छापने के उपकरण, फर्जी वाहन नम्बर की चार प्लेटे,चार मोबाइल बरामद हुई है।
सीओ नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के अनुसार गिरफ्तार तीनो शातिर आरोपियो को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि नकली नोट छापने वाले शातिरो के बारे मे सूचना मिल रही थी धानेपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को इनके द्वारा गुमराह कर नकली को असली बताकर ठगी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में पीड़ित की शिकायत पर सीओ नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को गठित कर आरोपियो के गिरफ्तारी के लिए लगया गया था।जिसमे टीम को भारी सफलता मिली है नोट बन्दी के बाद पहली बार इतनी मात्रा मे जाली नोट बरामद किया गया है।