मेडिकल अफसर से अभद्रता करने पर कथित डॉक्टर पर केस दर्ज

मेडिकल अफसर से अभद्रता करने पर कथित डॉक्टर पर केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के एक कथित चिकित्सक के डिग्री की जांच करने पहुंचे मेडिकल अफसर के साथ डॉक्टर की ओर अभद्रता किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मेडिकल अफसर की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
डीएम अन्द्रा वामसी के आदेश पर जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी अशोक सिंह स्थलीय व अभिलेखीय जांच के लिए कथित डॉक्टर के घर पहुंचे। आरोप है कि वहां पर उन्होंने डॉ. प्रेमनरायण से अभिलेख मांगा तो अभिलेख देने से प्रेमनारायन ने मना कर दिया। उनके द्वारा जांच में कोई भी सहयोग नहीं किया गया। बार-बार अभिलेख मांगने पर उत्तेजित होकर अभ्रदता की गई। एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया मेडिकल अफसर अशोक सिंह की तहरीर पर बेलवाडाड़ गांव निवासी डॉ. प्रेमनरायण के खिलाफ आइपीसी की धारा 332 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Back to top button