सड़क हादसे में बाइक चालक और एक बच्चें की मौत, दो महिलाएं घायल
सड़क हादसे में बाइक चालक और एक बच्चें की मौत, दो महिलाएं घायल
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र में विक्रमजोत स्थित अवधेश सिंह ढाबा के सामने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। बाइक पर चालक के अलावा दो महिलाएं व दो बच्चे सवार थे। अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा 35 वर्षीय चालक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के अन्य घायलों को सीएचसी विक्रमजोत ले जाया गया, जहां छह वर्षीय मासूम ने भी दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों को चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक अयोध्या से गोरखपुर लेन पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। इससे विक्रमजोत के आसपास जाम की स्थिति बन गई।
गोंडा जनपद के वजीरगंज थानांतर्गत सराय खत्री दुर्जनपुर निवासी बब्लू चौहान (35) पुत्र रामफल शुक्रवार को अपनी पत्नी मोहिनी (30), बेटे अंशु (10), छह वर्षीय आदेश और पड़ोस की रहने वाली बीना (30) पत्नी गदनू को बाइक पर बैठाकर बस्ती जिले के छावनी थानांतर्गत बनकटवा स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए निकले थे। फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत अवधेश सिंह ढाबा विक्रमजोत के सामने पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने साइड मार दिया। ठोकर से अनियंत्रित होकर सभी गिर पड़े। इसी बीच पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के पहिए के नीचे दबकर बाइक चला रहे बब्लू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख आसपास लोग व राहगीरों की मदद से अन्य घायलों को हाईवे से उठाकर किनारे किया गया। चौकी इंचार्ज विक्रमजोत गंगा यादव व एसआई विरेन्द्र कुमार ने शव को कब्जे में लेने के साथ घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भेजा। सिर में गम्भीर चोट आने से 6 वर्षीय आदेश चौहान ने भी दम तोड़ दिया। चिकित्सक डा.अनुश्री ने गम्भीर रूप से घायल मोहिनी, उनके बेटे अंशू व पड़ोसी बीना को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। हादसे के बाद फरार ट्रक को पुलिस ट्रेस करने में जुटी है।