बहराइच में 14 वर्षीय बालको की हाॅकी प्रतियोगिता में स्टेडियम चैंपियन

बहराइच।
’’राष्ट्रीय खेल दिवस 2024’’ के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बहराइच द्वारा खेल सप्ताह के अन्तर्गत 26 से 31 अगस्त 2024 तक जिला स्तरीय फुटबाल, स्किपिंग रोप, लेमन रेस, हाॅकी, बैडमिन्टन एवं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।  29 अगस्त 2024 को 14 वर्षीय बालको की हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 08 टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि को क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके, पट्का व बैच लगाकर स्वागत किया। स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों एवं गणमान्य व्यक्तियों एवं बालक/बालिकाओं को सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर, विशिष्ट अतिथि मनीष मल्होत्रा अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ बहराइच के कर कमलों द्वारा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। विजयी खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत् हैः-
पहला सेमीफाइनल डी0एच0ए0 बनाम जी0आई0सी0 के मध्य खेल गया, जिसमें डी0एच0ए0 1-0 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल जयपुरिया नानपारा बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम 2-0 से विजयी रही। फाइनल मैच स्टेडियम बनाम डी0एच0ए0 के मध्य खेल गया, जिसमें स्टेडियम 6-2 से विजयी रही।
श्री राकेश पासवान, श्री विनोद कुमार, श्री मो0 आरिफ, श्री मनीष कुमार बघेल तथा बेसिक शिक्षा विभाग के श्री वीरेन्द्र पाल सिह, जिला व्यायाम शिक्षक बहराइच, श्री कुशुमेन्द्र कुमार सिह, सतपाल यादव, श्री सन्तोष कुमार सिंह, श्री अरूणन्जय सिंह, दिलीप वर्मा तथा निर्णायक के रूप मे उक्त प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता का संचालन अभिषेक कुमार धानुक, उप क्रीडाधिकारी बहराइच द्वारा किया गया। श्रीमती अनुपमा धानुक उप क्रीड़ाधिकारी, रोहित सिंह जीवन रक्षक, आजीवन सदस्य श्री बृजमोहन मातनहेलिया, श्री अशोक मातनहेलिया, श्री कुलभूषण अरोड़ा डाॅ0 शिशिर अग्रवाल, तथा श्री सर्वजीत सिंह, श्री हकीक अहमद, श्री अमित मित्तल, श्री मैहफूज रियाज खाॅन, श्री वलीउर्रहमान, श्री मोहित वाल्मीकी, श्री रज्जाक, श्री शिव शंकर मिश्रा, श्री संजय सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रमों की समाप्ति आनन्द कुमार श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी बहराइच द्वारा मुख्य अतिथि एवं आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।

 

Back to top button