शहर में लगेगी डॉ.राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, हिंदी भवन भी हमारी प्राथमिकता में: मेयर गौतम देव
अशोक झा, सिलीगुड़ी: बिहारी कल्याण मंच के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा अध्यक्ष अत्रि शर्मा की मांग का हम दिल से समर्थन करते है। हम मंच को विश्वास दिलाते है की जिस प्रकार आपने संगठन में मजबूती दर्शाया है हम जल्द ही देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा लगवाएंगे। क्योंकि राजेंद्र बाबूजी बिहारी थे परंतु उनका शिक्षा बंगाल में हुआ था। हिंदी भवन की मांग को हम प्राथमिकता के साथ स्वीकार करते है। इसके लिए थोड़ा समय चाहिए। उन्होंने कहा की इस समाज और संगठन से मेरा जुड़ाव काफी दिनों से है। यह संगठन हमेशा ही सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है। हम चाहते है की सभी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति इसी प्रकार आगे बढ़ते रहे। मेयर गौतम देव ने कहा की परिवार से समाज और समाज से राज्य का निर्माण होता है। आप सरकार के साथ उनके अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाए जिससे राज्य का विकास तेजी से हो। हिंदी भाषी समाज के लिए नगर निगम हो या सरकार हमेशा तत्पर है। आपकी समस्या हमारी समस्या है। आप तन और मन से हमारे साथ सरकार के साथ जुड़े रहे सरकार भी आपके पास खड़ी नजर आएगी।