रील बनाते समय नदी में डूबने से किशोर की मौत

रील बनाते समय नदी में डूबने से किशोर की मौत

उप्र बस्ती जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के कुआनो नदी के बाढ़ू घाट रील बनाते समय एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। डूब रहे दो अन्य किशोरों को बचा लिया। गोताखोरों ने डूबे किशोर को खोजकर नदी से निकाला। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जांच बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सोनहा थानाक्षेत्र के सदुल्लाहपुर निवासी घनश्याम मौर्य (16) पुत्र बाबूराम अपने साथ मो. सलीम (18), अरबाज (14), अब्दुलाह (16) के साथ घर से निकले। रील बनाने के लिए अपने गांव से पांच किमी दूर कुआनो नदी के करमहिया स्थित बाढ़ू घाट पर शुक्रवार को दिन में 11.30 बजे पहुंचे। घनश्याम, अरबाज और अब्दुलाह नदी में कूदे। मो. सलीम मोबाइल से वीडियो बना रहा था। अचानक तीनों नदी में डूबने लगे। तीनों को डूबता देख सलीम ने शोर मचाते हुए नदी में कूदा और एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से अपने दो साथी अरबाज और अब्दुल्लाह बचा लिया। घनश्याम मौर्य गहरे पानी चला गया था और नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीण और गोताखार को नदी में उतरे। काफी देर तक खोजबीन के बाद करीब 2.30 बजे घनश्याम मौर्य को नदी से निकाला गया। पुलिस घनश्याम को लेकर सीएचसी भानपुर पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Back to top button