बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश हेतु उड़ाका दल (Flying Squad) के गठन की डीएम से मांग

वाराणसी। बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश हेतु उड़ाका दल (Flying Squad) के गठन हेतु ‘सत्या फाउण्डेशन’ ने जिलाधिकारी से माँग की है। बता दें कि अति आवश्यक कार्य में अचानक से व्यस्त हो जाने के कारण जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम (IAS), आज मंगलवार को अपने कार्यालय नहीं पहुँच पाये तो ‘सत्या फाउण्डेशन’ के सचिव चेतन उपाध्याय ने आपके सीयूजी नंबर 9454417579 पर काल करके बात की और डी.एम. महोदय ने विषय की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उनसे मिले निर्देश के मुताबिक़, ‘सत्या फाउण्डेशन’ ने जिलाधिकारी के चैंबर में ड्यूटी पर तैनात, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम (एसीएम -1) सुश्री प्रज्ञा सिंह को यह ज्ञापन सौंपा। ‘सत्या फाउण्डेशन’ के प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती प्रतिभा सिंह, हरविंदर सिंह आनंद और संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय शामिल थे।

Back to top button