ईंट व्यवसाई के बेटा ट्रेन से कटकर मौत
ईंट व्यवसाई के बेटा ट्रेन से कटकर मौत
उप्र बस्ती जिलेेेेेेेेेेेेेे मे पुरानी बस्ती थाने के निकट के निवासी ईंट भट्ठा व्यवसाई के 22 वर्षीय इकलौते पुत्र की रेलवे स्टेशन के करीब त्रिदेव मंदिर के सामने बाघ एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर पहुंची जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस इसे प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या मान रही है। मगर इसकी वजह के बारे में फिलहाल किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है।
पुरानी बस्ती थाने के बगल के निवासी तरुण विश्नानी रुधौली के मुंगरहा में ईंट भट्ठा चलाते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उनका बेटा गौरव विश्नानी घर से बैंक जाने के लिए निकले लेकिन बैंक नहीं पहुंचे। इस बीच दोपहर में सूचना मिली कि पुरानी बस्ती क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर बाघ एक्सप्रेस से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शिनाख्त के बाद परिवार वालों को सूचना दी। जीआरपी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट ने मेमो में बताया है कि मंगलवार को दिन में एक युवक रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया था, जिसकी बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए।