पुराने दोस्त ने फोन कर बुलाया फिर गोली मारकर कर दी हत्या, 5 पर केस दर्ज
नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के लुकसर गांव में फोन कर घर के पास बुलाकर विनय नाम के युवक की गांव के ही चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि 2 दिन पहले किसी बात को लेकर आरोपियों से बहस हो गई थी। उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। मृतक और मुख्य आरोपी के बीच 1 साल पहले तक काफी गहरी दोस्ती थी। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया गांव के लोगों ने सूचना दी की विनय निवासी लुक्सर की गोली मारकर हत्या करने की है। वह एक प्राइवेट कंपनी मे
ठेकेदारी करते थे। एडीसीपी ने बताया की नितिन प निवासी लुक्सर ने फोन करके विनय को बुलाया और गावं के सामने सडक पर अपने साथी शेखर, आकाश,व दो अन्य के साथ गोली मार दी। जिसे निजी अस्पताल लाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार के लोगों की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
एक साल पहले तक थे अच्छे दोस्त
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि विनय व आरोपी एक साल पहले तक अच्छे दोस्त थे। सभी का एक साथ उठना बैठना होता था। कुछ समय से आरोपी विनय से रंजिश मानने लगे थे। बदला लेने की नियत से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
हत्याकांड को अंजाम देखकर कार से हुए फरार
विनय व आरोपी एक ही लुकसर गांव के रहने वाले है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पहले गांव की तरफ आए फिर बुलंदशहर की तरफ फरार हो गए। फरार होने के लिए आरोपियों ने कार का इस्तेमाल किया है। पुलिस को उस कार के संबंध में अहम जानकारी मिली है।