बीड़ी के बंडल खरीदने में एक रूपये कम होने पर दुकानदार ने ग्राहक का फोड़ा सिर,पुलिस से शिकायत
गोंडा। जिले के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र में रामापुर चौराहे पर एक रुपये के विवाद को लेकर दुकानदार ने ग्राहक का सिर फोड़ दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया है।
पीड़ित ध्रुव नारायण पुत्र शोभाराम निवासी चुर्रामुर्रा ने बताया की चौराहे पर पान मसाला और बीड़ी खरीद रहा था। एक रुपये कम पड़ने पर सुबह देने की बात मैंने कही।इसको लेकर दुकानदार ने अपशब्द कहते हुए मारा-पीटा और सिर फोड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और कार्यवाही की जा रही है।