यूपी के आबकारी आयुक्त से मिलकर शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा मार्जिन बढ़ाए सरकार
लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने आबकारी आयुक्त को ज्ञापन देकर नवीनीकरण की मांग करते हुए मार्जिन बढ़ाने मांग की है है एसोसिएशन का कहना है पिछले 10 वर्षों से लगातार कोटा और लाइसेंस फीस बढ़ती जा रही है जिसके सापेक्ष में फुटकर विक्रेता का मार्जिन नहीं बड़ा है उल्टा कम होता चला आ रहा है इस बार आबकारी की आगामी वित्त वर्ष की पॉलिसी मैं मार्जिन बढ़ना बहुत आवश्यक है क्योंकि फुटकर विक्रेता पिछले 3 वर्षों से नुकसान का काम करता चला आ रहा है फुटकर विक्रेता ने आबकारी के द्वारा निर्धारित राजस्व और लक्ष्य को पूरा किया है किंतु उसकी पूंजी अभी तक नहीं निकल पाई है एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल कोषाध्यक्ष शिव कुमार जयसवाल कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल प्रचार मंत्री विजय जयसवाल धर्मेंद्र सिंह रामकिशन जयसवाल सुनील जायसवाल पंकज जयसवाल राम शंकर मिश्रा रमेश जायसवाल प्रदीप जयसवाल मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल उपस्थित रहे।