मालवीय मार्ग पर दो वर्ष से बन रही पुलिया को लेकर शालू चौधरी ने किया प्रदर्शन

मालवीय मार्ग पर दो वर्ष से बन रही पुलिया को लेकर शालू चौधरी ने किया प्रदर्शन

उप्र बस्ती जिले में जन सरोकार के मुद्दों पर लगातार आंदोलन कर रही पूर्वांचल राज्य जनांदोलन पार्टी की बस्ती नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालू चौधरी राजपाल शनिवार को मालवीय मार्ग पर धरने पर बैठ गयी। मालवीय रोड पर दो साल से बन रही पुलिया नही बन पाया है। जिसके कारण शहर के लोगो परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन दुर्घटना होती है और लोग घंटो जाम मे फसे रहते है। मांग किया पुलिया का बजट और खर्च सार्वजनिक किया जाए और जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित किया जाए। शालू ने कहा कि नगर पालिका, जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है ये पुलिया, उन्होंने कहा की एक अदद साइन बोर्ड और सेफ्टी गार्ड्स भी न लगाना ये दर्शाता है की इन सभी को जनता मरे या जिये फर्क नहीं पड़ता। धरना इस आश्वासन पर समाप्त हुआ कि कल तक सेफ्टी गार्ड्स और साइन बोर्ड लगा दिये जाएंगे। अंत में शालू ने कहा की हम चुनाव प्रचार में व्यस्त हैँ लेकिन हम किसी भी मुद्दे को बीच में नहीं छोड़ेंगे और जनता को राहत देकर रहेंगे।प्रदर्शन में नरेन्द्र शुक्ला, संदीप चतुर्वेदी, ज्योति सिंह, शम्मी नारंग, स्तुति, कविश अबरोल, रमेश सिंह, सभासद प्रतिनिधि पाठनटोला बब्बू श्रीवास्तव, मनीष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Back to top button