छह माह से बिना वेतन ने मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव घंटो बंद रहे अधिकारियो और कर्मचारी

छह माह से बिना वेतन ने मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव घंटो बंद रहे अधिकारियो और कर्मचारी

उप्र बस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने सोमवार को वेतन न मिलने से नाराज होकर सीएमओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद वे गेट के सामने आकर धरने पर बैठ गए। गेट बंद हो जाने से कार्यालय के अंदर मौजूद विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व फरियादी घंटो बंधक बने रहे।

कार्यालय के अंदर कई दिव्यांगजन भी फंस गए। प्रत्येक सोमवार को होने वाले दिव्यांगजन बोर्ड में जांच के लिए वह आए थे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर शैलेष दुबे ने कर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मी इतने आक्रोशित थे कि वह खाते में वेतन भेजे जाने से नीचे कुछ और सुनने को तैयार ही नहीं थे। सीएमओ कार्यालय से लेकर सभी सीएचसी/पीएचसी में विभिन्न कार्यक्रमों में एनएचएम, आउटसोर्सिंग के तहत संविदा कर्मियों की तैनाती है। इन्हें वेतन का भुगतान एनएचएम के बजट से होता है। पिछले छह माह से सीएमओ के स्थायी रूप से न रहने के कारण इन कर्मियों का वेतन बाधित है। कर्मियों की ओर से बार-बार ज्ञापन देने व आंदोलन के बाद भी अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। अधिकारी केवल कागजी घोड़ा दौड़ाते रहे। आंदोलनकारियों का कहना है कि 15 अगस्त तक भुगतान का आश्वासन उन्हें दिया गया था, लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो विवश होकर धरने का रास्ता अपनाना पड़ा। दोपहर बाद एडी डॉ. सीपी कश्यप व प्रभारी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने अधिकारियों व आंदोलनकारियों से सीएमओ कार्यालय में वार्ता की। लेकिन खाते में वेतन भेजे जाने तक धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button