शादी तय होने पर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, बोला था मुझे पढना है, अभी शादी मत करो !
बांदा। शादी तय होने से नाखुश छात्रा ने गुरुवार की सुबह घर के आंगन मेें लगे लोहे के जाल पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी।
बिसंडा कस्बा निवासी रोशनी (20) पुत्री शिवकरन ने गुरुवार की सुबह लोहे के जाल पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद मौके पर पहुंची मां ने देखा तो बेटी का शव फंदे पर लटक रहा था। शोरशराबा सुनकर आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि वह उपभोक्ता फोरम में अर्दली के पद पर तैनात है। उसकी बेटी रोशनी बीए फाइनल की छात्रा थी। उसकी शादी दो मई को तय हो गई थी। जारी गांव से बारात आनी थी। रोशनी शादी की तारीख बढ़ाने का दबाव बना रही थी। वह कह रही थी कि अभी शादी नहीं करना है। मुझे अभी आगे पढना है। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।