गोंडा में छः माह तक झाड-फूक करने के बहनाने मौलाना एक महिला के साथ जबरन करता रहा दुष्कर्म,बेटी के साथ भी की छेड-छाड 

मौलाना के कार्य में बाधा पड रहा नाबालिग किशोर का हाथ बाधकर पंखे से फांसी के फंदे से लटकाया मौत,मौलाना गिरफ्तार

 

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में एक वाल्मिकी समाज की महिला के साथ उसी कालोनी का एक मौलाना  झाड फूक करने के बहाने जबरन लगातार छः माह से दुष्कर्म करता रहा इतना ही नही नाबालिग बेटी के साथ भी झेडछाड कर रहा था ।कार्य बांधा पड रहे उसके नाबालिग लडके को हाथ बाधकर पंखे से फांसी के फंदे से लटका दिया जिससे उसकी मौत हो गयी मामला प्रकाश में आने के बाद पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज वाकया सामने आया है। झाड़-फूंक के नाम पर एक मौलाना जैनुल आब्दीन ने हिंदू समुदाय की महिला के साथ 6 माह तक दुष्कर्म किया और उसको बहला-फुसलाकर उसकी बेटी के साथ भी छेड़खानी करता रहा। जब मामला सर से ऊपर जाने लगा तब महिला के बेटे ने इस बात का विरोध किया। बेटे के विरोध से बौखलाए मौलाना ने महिला के 16 साल के बेटे को कमरे में लगे पंखे से फांसी के फंदे पर लटका दिया और भागने लगा। जब महिला और उसकी बेटी ने शोर मचाया तब स्थानीय लोग पहुंचे और मौलाना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वही युवक को नीचे उतारा और अस्पताल की तरफ भागे। इलाज के लिए ले जाते समय 16 वर्षीय बेटे की मौत हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया। जहां एक ओर 6 माह तक महिला की अस्मत लूटी गई वही झाड़फूंक की कीमत उसको अपने बेटे की जान लगाकर देनी पड़ी साथ ही नाबालिग बेटी के साथ भी मौलाना लगातार छेड़खानी करता रहा। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़खानी, पॉक्सो और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी मौलाना को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि महिला की तहरीर पर धारा- 376, 304, 354, 323, 504, 506, 452 भादवि0, 7/8 पास्को एक्ट व  3/(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अब सवाल ये उठता है कि झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म, नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और बेटे की हत्या इस तकलीफ के साथ महिला को न्याय मिलेगा या फिर उसे दर दर की ठोकरें खानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button