बस्ती जिले में 25 गांवों में पूरा हो हुआ मनोरमा नदी की सफाई
बस्ती जिले में 25 गांवों में पूरा हो हुआ मनोरमा नदी की सफाई
उप्र बस्ती जिले में मनोरमा नदी का सफाई का काम शुरू हो गया। अब तक 25 गांवों में मनरेगा के तहत श्रमिकों से मनोरमा नदी की सफाई का काम पूरा हो गया है, शेष 69 गांवों में जून तक सफाई का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।जिले की 94 ग्राम पंचायतों से गुजरने वाली 115 किमी लंबी नदी गोंडा जिले से बस्ती होते हुए संतकबीरनगर तक जाती है। नदी की सिल्ट सफाई, चैकडेम, किनारे पर अमृत सरोवर के निर्माण के साथ गहरीकरण व चौड़ीकरण किया जा रहा है। जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा के बजट के तहत किया जा रहा है। इसकी शुरुआत विश्व जल संरक्षण दिवस 22 मार्च को डीएम प्रियंका निरंजन ने मनोरमा नदी में मखौड़ा के पास फावड़ा चलाकर किया था।