इटावा में आंधी पानी से अनाज बचाने खेत गई महिला की पेड़ गिरने से मौत

इटावा में आंधी पानी से अनाज बचाने खेत मे गई महिला की पेड गिरने से मौत

इटावा जिले के भरथना तहसील व कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ओलावृष्टि के साथ आयी तेज आँधी से आम का आम का पेड धराशाही हो गया। जिसके नीचे खडी एक पुत्री की माँ की पेड से दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र के ग्राम कुंअरा निवासी महिला भरथना-पीपरीपुर-कुंअरा सम्पर्क मार्ग स्थित अपने साझीदार के खेत से भूसा उठाने गई थी। इसी दौरान सूखी ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आ गई। जिससे बचने के लिए महिला उक्त आम के पेड के नीचे जा खडी हुई। इसी बीच पेड बीच से आधा फटकर धराशाही हो गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार भरथना तहसील व कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुंअरा निवासिनी रेखा देवी 45 वर्ष पत्नी अजय पाल कठेरिया शुक्रवार को शाम करीब सवा 4 बजे भरथना-पीपरीपुर कुंअरा सम्पर्क मार्ग स्थित अपने साझीदार शिवप्रसाद दुबे निवासी कुंअरा के खेत से अपने हिस्से का भूसा व अनाज उठाने गई थी। इसी बीच तेज आंधी के साथ भारी मात्रा में सूखे ओले गिरना शुरू हो गया। जिससे बचने के लिए रेखा देवी सम्पर्क मार्ग पर खडे एक आम के पेड के नीचे खडी हो गई। इसी बीच तेज आंधी के झोखे से उक्त आम का पेड बीच से फटने लगा। रेखा देवी आम के पेड से जान बचाकर भागती,इससे पहले पेड महिला के ऊपर जा गिरा। जिससे दबकर रेखा देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका रेखा देवी के एक मात्र 14 वर्षीय पुत्री कु०दिव्या है, जो बीते दिन गुरूवार को ही अपने नाना के घर गई है। घटना की सूचना पर तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पेड के नीचे दबे रेखा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,साथ ही दैवीय आपदा के तहत राजस्व विभाग टीम ने आर्थिक सहायता के लिए रिपेार्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करदी है।

Back to top button