मेहदावल निकाय चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष के जीत का मार्ग हो रहा प्रशस्त
मेहदावल निकाय चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष के जीत का मार्ग हो रहा प्रशस्त
जनसंपर्क के दौरान बसपा उम्मीदवार को मिल रहा लोगों का समर्थन
उप्र संतकबीरनगर के मेहदावल नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बसपा उम्मीदवार निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला जयसवाल का जनसंपर्क अभियान दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ रहा है।
मेहदावल नगर पंचायत के सोनबरसा टडवरिया समेत कई वार्डों में सघन जनसंपर्क मतदाताओं से करते हुए बसपा उम्मीदवार निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत के विकास को देखकर हर वार्ड में मतदाता उनको सहयोग व समर्थन दे रहे हैं। दिन प्रति दिन यहां निकाय चुनाव की तस्वीर साफ हो रही है। सभी दल के उम्मीदवार बसपा से पीछे खड़े है। जनता के सहयोग व आशीर्वाद से बसपा का विजय कारवां निरंतर आगे बढ़ रहा है। 10 वर्षों के कार्यकाल में नगर पंचायत के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया। व्यक्तित्व व चरित्र के इस चुनाव में मतदाता हर उम्मीदवार के कार्यशैली को जानती है। मेहदावल नगर की मतदाता विकास रूपी गंगा को आगे बढ़ाने को आतुर है अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान से बाहर हो गए। उन्होंने लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान सत्यवीर सिंह मोहन सिंह शेषमणि सिंह विवेक सिंह अनमोल जयसवाल गौरव गौड़ समेत अन्य मौजूद रहे।