वाराणसी रेल मंडल में दोहरीकरण के चलते 5 ट्रेन का 29 व 30 मार्च को बदले मार्ग से चलेंगी, यात्रा से पहले देखें सूची
वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के इन्दारा स्टेशन के रिमॉडलिंग तथा इन्दारा- किरिहरापुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण 11 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 26 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक नॉन इंटरलॉक एवं रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।
*मार्ग परिवर्तन*:-
1. गोरखपुर से 30 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर -मनकापुर-अयोध्या कैंट –प्रतापगढ़-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी।
2. लोकमान्य तिलक से 29 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
3. अमृतसर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-14650 अमृतसर –जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के मार्ग से चलाई जाएगी ।
4. लोकमान्य तिलक से 29 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
5.दुर्ग से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-18201 दुर्ग-नौतनवाँ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।