हरैया नगर पंचायत कर्मचारी का पानी में उतराया मिला शव
हरैया नगर पंचायत कर्मचारी का पानी में उतराया मिला शव
उप्र बस्ती जिले में हर्रैया थाना क्षेत्र से चार दिन से लापता 30 वर्षीय नगर पंचायत कर्मचारी का कस्बे के सीएमएस स्कूल के पास मनोरमा नदी से निकली सोती में रविवार दोपहर उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। शुरुआती जांच में मौत की वजह के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। नगर पंचायत के वार्ड तीन उग्रसेन नगर निवासी शिवम पाठक पुत्र स्वर्गीय श्रीधर पाठक बुधवार को अचानक लापता हो गए। देर रात तक वापस न आने पर परिवार के लोग उनकी खोजबीन कर ने लगे। नगर पंचायत हर्रैया में कार्यरत उनके पिता की दो वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनकी जगह पर मृतक आश्रित कोटे से शिवम की अनुचर पद पर नौकरी लगी थी। रविवार को खेतों की तरफ गए कुछ लोगों ने मनोरमा नदी से निकली सोती में एक व्यक्ति का शव उतराया देखा। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई। परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों ने मृतक की पहचान शिवम के रूप में की। शिवम पाठक दो भाइयों में बड़े था। परिवार में मां और पत्नी के अलावा दो वर्षीय पुत्री का रोरोकर बुरा हाल है।