उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 37 ज़िलों में वोटिंग जारी है। CM योगी ने गोरखपुर में डाला वोट,DCM ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में डाला वोट,बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डाला वोट। गोरखपुर में सपा की मेयर कैंडिडेट काजल निषाद ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया, कहा: बूथ संख्या 381 में लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। फिरोजाबाद में निकाय चुनाव जारी है ऐसे में नगर निगम के वार्ड नम्बर 29 से फर्जी वोटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमे 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. अभी सभी को थाने भेज दिया गया है फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। प्रयागराज: करेली में फर्जी आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंची तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा ,पूछताछ जारी। डीसीपी नगर, सीडीओ ने लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर मतदान केंद्र पर की कार्रवाई। फिरोजाबाद- मतदान से पहले चुनावी रंजिश में समाजवादी प्रत्याशी बॉबी के पुत्र गौरव को गोली मारी गई है. गौरव का निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी कर्पूरी देवी के पुत्र पवन से वोटरों को लेकर बहस हो गई. बहस ने विवाद का रूप ले लिया और इसी दौरान गोली चल गई. गोली लगने से गौरव घायल हो गया.घायल को इलाज के लिए फौरन ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया है।

Back to top button