बस्ती जिले के नगर पंचायत गनेशपुर में प्रचार के दौरान पूर्व विधायक और पूर्व प्रधान के समर्थक के बीच मारपीट
बस्ती जिले के नगर पंचायत गनेशपुर में प्रचार के दौरान पूर्व विधायक और पूर्व प्रधान के समर्थक के बीच मारपीट
उप्र नगर पंचायत गनेशपुर में पहली बार चुनाव हो रहा है। प्रचार के दौरान गुरुवार की रात पूर्व विधायक और पूर्व प्रधान समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट व पथराव का आरोप लगाते हुए वाल्टरगंज थाने में तहरीर दिया है। मारपीट व गाली गलौज का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन रोमिंग एक्सप्रेस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
नगर पंचायत गनेशपुर के वार्ड नंबर पांच में गुरुवार की रात करीब 11 बजे पूर्व विधायक दयाराम चौधरी और पूर्व प्रधान अब्दुल मोईद उर्फ रहमान के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। यह मारपीट पूर्व प्रधान के घर के सामने हुई। पुलिस को दी तहरीर में अब्दुल मोईद उर्फ रहमान ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत गनेशपुर से भाजपा प्रत्याशी सोनमती के पति और पूर्व विधायक दयाराम चौधरी अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर चढ़ गए। गाली गलौज करते हुए मेरे साथी जाहिद अंसारी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस बात की तहरीर वाल्टरगंज पुलिस को देते हुए पूर्व प्रधान ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर पांच में मेरे समर्थक अपने कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे। वहां से वापस लौटते समय रहमान और उनके समर्थकों ने अपने दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को रोक लिया। गाली गलौज करते हुए पूछा कि तुम भाजपाइयों की हैसियत कैसे हो गई कि इस क्षेत्र में प्रचार करने आ गए। इस बात को लेकर के मेरे समर्थक और रहमान व उनके आदमियों के बीच तू-तू मैं-मैं, गाली-गलौज होने लगई। मेरे समर्थक अपनी जान बचाकर वहां से आगे बढ़ने लगे तो रहमान के समर्थक उनके छत से फायरिंग करते हुए ईट पत्थर चलाने लगे। किसी प्रकार भाजपा कार्यकर्ता वहां से जान बचाकर भागे। इस मामले में रजनीश वर्मा ने वाल्टरगंज थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।