यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का दिल का दौरा पड़ने से निधन
नई दिल्ली। यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 1997 बैच के दीपक रतन फिलहाल दिल्ली में डेपुटेशन पर सीआरपीएफ में बतौर आईजी तैनात थे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आई0पी0एस0 अधिकारी श्री दीपक रतन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।