बस्ती जिले में साढ़े 10 लाख रुपये गबन के आरोप में फरार महिला पूर्व प्रधान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बस्ती जिले में साढ़े 10 लाख रुपये गबन के आरोप में फरार महिला पूर्व प्रधान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक के पोखर भिटवा ग्राम पंचाययत की पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के मद से साढ़े 10 लाख रुपये गबन के एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 19 जनवरी से वह फरार पूर्व ग्राम प्रधान पर पुलिस ने 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया था। उन्हें मुण्डेरवा बाजार स्थित अपने भाई राजमणि चौधरी के घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। बृहस्पतिवार को महिला ग्राम प्रधान को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी पर वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम प्रधान रहते हुए साढ़े 10 लाख रुपये गबन का आरोप है। इसकी शिकायत पर प्रशासनिक स्तर से कराई गई जांच में आरोपों की पुष्टि हुई थी। डीपीआरओ नमिता शरण की रिपोर्ट पर तत्कालीन डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। जिस पर 19 जनवरी को सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत शिव कुमार लाल ने तत्कालीन ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी राजन चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी सचिव निशात अफराज, तत्कालीन पंचायत सचिव रमाकांत वर्मा, तत्कालीन मनरेगा तकनीकी सहायक अशोक कुमार चौधरी सहित पांच आरोपियों पर केस दर्ज कराया था। इस केस में फर्जी अभिलेख तैयार कर गलत भुगतान के दोषी ग्राम विकास अधिकारी राजन चौधरी को एक मार्च को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल मामले की जांच शासन स्तर से एसटीएफ को सौंपी गई है।