गोण्डा में सरयू नहर खंड 4 माइनर कटी सैकड़ों बीघे गन्ने की फसल में जलभराव

शिकायत के बाद भी नही पहुंचे सिचाई विभाग के लोग 

 

 

गोण्डा। सरयू नहर खंड 4 के माइनर मे पानी छोडे जाने के बाद साफ-सफाई न होने के कारण अचानक कटी सैकडो बीघे गन्ने की फसल डूबी शिकायत के बाद भी विभाग नही पहुंचा गांव मे पानी घूसने की उम्मीद लोग भयभीत है।

विकास खंड छपिया क्षेत्र अंतर्गत सरयू नहर खंड 4 तेजपुर माइनर मे सिचाई विभाग द्वारा रविवार को खोले गये अचानक पानी सप्लाई नहर मे साफ-सफाई न होने के कारण घोपतपुर गांव के पास नहर कट गयी जिससे सैकडो बीघे खेत मे पानी भर गया किसान गन्ने बुवाई किये थे कुछ का जमाव हुआ था कुछ का अभी जमाव भी नही हो पाया था डूब जाने से बर्बाद होने की आशंका से किसान परेशान है वही विभाग द्वारा ग्रामीणो के शिकायत के बाद भी अभी मौके पर देखने नही पहुंचे है ग्रामीणो की माने तो पानी गांव मे घुसने के कगार पर है।

अगर पानी को नहीं रोका गया तो गांव और अगल बगल के खेत पानी में तब्दील हो जाएगा।

सरयू नहर खंड 4 सिचाई विभाग के कार्यालय को ग्रामीणो ने मोबाइल फोन पर सूचना भी दी है लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई संभव नही हो पाई है।

सरयू नहर खंड 4 सिचाई विभाग के एसडीओ ने बताया है कि सूचना विभाग कार्यालय को प्राप्त हुई है। पानी सप्लाई बन्द कराया जा रहा है।

Back to top button