अधिवक्ता का अपहरण की खबर से हड़कंप चार के ​​खिलाफ केस दर्ज

अधिवक्ता का अपहरण की खबर से हड़कंप चार के ​​खिलाफ केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के फोरलेन पर मुंडेरवा थाने के परसा गांव के पास गुरुवार को अधिवक्ता का अपहरण कर पीटने और लूटपाट की खबर से हड़कंप मच गया। आरोप है कि आरोपियों ने अधिवक्ता को गाड़ी में जबरन बैठा कर मारपीट की व 5 हजार व मोबाइल लूट लिए। फिर खलीलाबाद कोतवाली के कांटे चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे फेंक दिया। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित चार पर केस दर्ज किया है। मूल रूप से संतकबीरनगर के रहने वाले अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय बस्ती में रहते हैं। मुख्तारखाना में छह नंबर का उनका चैम्बर है। प्रदीप कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार दोपहर बाइक से खलीलाबाद स्थित अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह खझौला के निकट परसा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से डिजायर कार पर सवार लोग आए और उन्हें जबरन अपनी कार में बैठा लिया। मोबाइल छीन कर ऑफ कर दिया और पिटाई करने लगे। जेब में रखे पांच हजार रुपये ले लिए और काफी देर तक कार में घुमाते रहे। इसके बाद कांटे पुलिस चौकी के आसपास हाईवे किनारे धकेल कर फरार हो गए। अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी कांटे चौकी को दी। कांटे चौकी ने घटना स्थल मुंडेरवा बताया। उन्होंने बार एसोसिएशन के सदस्यों को भी जानकारी दी, प्रदीप कुमार मुंडेरवा थाने पहुंचे। उनकी तहरीर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण, लूट व मारपीट का केस दर्ज किया है। आरोपियों में राकेश सिंह, नीलेश पांडेय, विपुल राय व एक अज्ञात व्यक्ति बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button