आईजीआरएस मामलो को लेकर सीडीओ व एसडीएम सहित छह अधिकारियों को नोटिस
आईजीआरएस मामलो को लेकर सीडीओ व एसडीएम सहित छह अधिकारियों को नोटिस
आईजीआरएस मामलो को लेकर सीडीओ व एसडीएम सहित छह अधिकारियों को नोटिसA र Z
0उप्र बस्ती जिले में आईजीआरएस मामलो के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम प्रियंका निरंजन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति व एसडीएम हरैया गुलाब सहित छह अधिकारियों को नोटिस जारी किया है इन्हें तीन दिन में स्वयं प्रस्तुत होकर स्पष्टीकरण देना होगा। डीएम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा कर रही थी। समीक्षा में पाया गया कि 38 प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में हैं। इनमें सीडीओ के छह, एक्सईएन विद्युत के पांच, एसडीएम हरैया के तीन, बीडीओ के दो प्रभारी चिकित्साधिकारी गौर के दो तथा सहायक विकास अधिकारी दुबौलिया के दो प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में है। डीएम ने इन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तीन कार्यदिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण उनके सम्मुख स्वयं प्रस्तुत होकर दें। और यह भी स्पष्ट करें ऐसा क्यों हुआ क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। डीएम ने पाया कि प्रकरणों के निस्तारण में गुणवताविहीन अख्या भोजी जा रही है। जिसके कारण जिले की रैकिंग खराब होने का मुख्य कारण है। निर्देशों के अनुरूप प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्तापरक सुधार की चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके कोई सुधार नहीं किया गया।