सीएम ने मोटर बोट से किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
सीएम ने मोटर बोट से किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
बाढ़ पीड़ितों के लिए पीएम आवास जैसी योजना -मुख्यमंत्री
लखीमपुर खीरी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से शारदानगर नगर हैलीपैड पर उतरे। एनडीआरएफ के मोटरबोट से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ तहसील धौरहरा, विधानसभा निघासन क्षेत्र अंतर्गत के बाढ़ प्रभावित गांव सौहरिया के मजरा महादेव का जायजा लिया। उनके साथ सीएम के साथ मोटर बोट में विधायक शशांक वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी थीं।
सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वह चिंता न करें। कहा आपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। पीएम आवास जैसी योजना बाढ़ पीड़ितों के लिए लागू होगी।