माफिया अतीक अहमद एवं उसके बेटे अली समेत 13 पर एफआईआर दर्ज

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद एवं उसके बेटे अली समेत 13 पर एफआईआर दर्ज हुआ है। जिले के थाना धूमनगंज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद, अली पुत्र अतीक अहमद, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद एवं असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के विरुद्ध धारा 147/148/149/307/386/286/504/506/120-बी भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Back to top button