मोदी से मिल चुकी अमेठी की ड्रोन दीदी करेंगी लालकिले पर आजादी के जश्न कार्यक्रम में शिरकत
स्वयँ सहायता समूह के माध्यम से कर रही हैं किसानों की मदद
अमेठी। ड्रोन दीदी के नाम से जानी जाने वाली अंजना यादव को 15 अगस्त के दिन लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है। जनपद के बाजारशुकुल विकास खण्ड के गयासपुर की रहने वाली अंजना यादव ने बताया कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार मिशन से जुड़ी हैं। अंजना विगत 11 मार्च को दिल्ली में ड्रोन दीदी के रूप में अमेठी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान स्टेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे ड्रोन संचालन के बारे में कुछ देर बात भी की थी जिसके चलते उन्होंने खास पहचान बनाई।
प्रधानमंत्री से मिली चुकी अंजना यादव राधे-राधे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गाँव के किसानों की मदद कर रही हैं और ड्रोन के माध्यम से खेतों में छिड़काव करती हैं।