चारधाम में से तीन धामों के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे

देहरादून।

उत्तराखंड स्थित चार धामों में से तीन धामो कपाट इस यात्रा काल में 10 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल जाएंगे । जबकि बदरीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को खुलेंगे।

इस यात्रा कल में गंगोत्री मंदिर के कपाट और यमुनोत्री मंदिर के कपाट के साथ ही केदारनाथ मंदिर के कपाट भी एक ही तिथि को खोले जाएंगे।

केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 में को प्रातः 7:00 बजे खुलेंगे ।जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री की मंदिर के खोलने का मुहूर्त चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा और यमुना जयंती के दिन तय होंगे।

Back to top button