UP News: जमीन की पैमाइश के नाम पर एक लाख रुपये घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार

UP News: जमीन की पैमाइश के नाम पर एक लाख रुपये घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार

उप्र लखनऊ में जमीन की पैमाइश के नाम पर एक लाख रुपये की घूस लेते नगर निगम के जोन सात में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभूति खंड थाने में केस दर्ज कराया गया है।
विभूति खंड के विराज खंड में रहने वाले निजी कंपनी के अधिकारी की चिनहट के कमता में करीब एक करोड़ रुपये की जमीन है। वह इस पर निर्माण करवाना चाह रहे थे। जमीन की पैमाइश के लिए उन्होंने लेखपाल राजू सोनी से संपर्क किया।

उसने पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के एवज में आठ लाख रुपये मांगे। दस्तावेज पूरे होने के बावजूद रुपये की मांग पर अधिकारी ने अपने अधिवक्ता को जानकारी दी। उसने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत करने की सलाह दी। इस पर अफसर ने शिकायत की तो एंटी करप्शन की एक टीम बनाई गई।
अधिकारी ने राजू से रुपये कम करने के लिए कहा तो उसने पांच लाख रुपये देने की बात कही। बाद में तीन लाख रुपये में डील तय हुई। लेखपाल ने अधिकारी को एडवांस के एक लाख रुपये देने के लिए शुक्रवार को विराज खंड मार्केट बुलाया।
जैसे ही राजू ने रकम ली, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।नगर निगम में एक साल पहले प्रतिनियुक्ति पर तैनात लेखपाल राजू सोनी को निलंबित करने की संस्तुति करते हुए नगर आयुक्त ने गोंडा के चकबंदी के बंदोबस्त अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। राजू चिनहट इलाके के गांवों की जमीनों की देखरेख का काम कर रहा था। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह लेखपाल गोंडा से प्रतिनियुक्ति पर आया था।

Back to top button