गोण्डा में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, बस चालक की मौत चार यात्री घायल
गोण्डा।गोंडा- अयोध्या हाईवे मार्ग पर प्रयाग राज से आ रही गोण्डा डिपो की बस डुमरियाडीह व बालेश्वरगंज के बीच राजा सगरा के पास बस पीछे से ट्रक मे मारी जोरदार टक्कर चालक की मौत चार यात्री घायल सभी घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
बताते चले की शुक्रवार को भोर के समय लगभग साढे चार गोण्डा डिपो की बस संख्या 43ए,टी,0452 प्रयागराज से सवारी लेकर गोंडा आ रही थी इसी बीच अयोध्या गोण्डा हाईवे मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह-बलेश्वरगंज के पास राजा सगरा के पास बस पीछे से ट्रक संख्या ट यूपी 70 जीटी 0834 से जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की बस के आगे के परखच्चे उड गये।बस चालक कमल कुमार 35 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।बस मे बैठे ओमकार 30 निवासी तेपरा चौबे थाना खैरीघाट बहराइच,बलवंत कुमार 28 निवासी तेपरा चौबे थाना खैरीघाट बहराइच,राधेश्याम निवासी टपरा चौगाई थाना खैरीघाट बहराइच ,शत्रुघ्न 45 निवासी नारायणपुर मांझा कर्नलगंज सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस द्वारा सरकारी एंबुलेंस से वजीरगंज सीएचसी लाया गया। जहा पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतक चालक का शव मर्चरी मे रखवा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गयी ।घटना की सूचना मिलते मृतक चालक कमल कुमार के परिजन भी जिला अस्पताल मे पहुंचे है मृतक चालक कमल कुमार देहात कोतवाली गोण्डा के खोरहंसा का रहने वाला है।कमल कुमार की मां ने बताया कि बेटा रोडवेज में बस चालक था पत्नी है चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोंडा डिपो के ए आर एम, कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और गोंडा डिपो में शोक सभा आयोजित की गई वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके पीएम के लिए भेजा है ।
वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया है की दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहन ट्रक व बस को थाने मे लाकर खडा किया गया है चालक के परिजनों के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।