छह सीएचसी अधीक्षक व बीएसए, जल निगम एक्सईएन और यूपीपीसीएल के अधिकारियों रोका वेतन

छह सीएचसी अधीक्षक व बीएसए, जल निगम एक्सईएन और यूपीपीसीएल के अधिकारियों रोका वेतन

उप्र बस्ती जिले में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा के दौरान पता चला सामुदायिक केंद्रो पर 50 से कम प्रसव हुए है। डीएम ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि यहां पर प्रसव कराने के मामले में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उदासीन हैं। जिसको लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने आधा दर्जन अधीक्षको का वेतन रोका दिया। साथ ही बार बार निर्देशित किए जाने के बाद ही परिषदीय स्कूलो में लगे इंडिया मार्का पम्प के पानी का टेस्ट न कराये जाने पर बीएसए,एक्सईएन जल निगम और यूपीपीसीएल के अधिकारियों का भी वेतन रोका गया है। सीएचसी बहादुरपुर, मुण्डेरवा, मरवटिया, कुदरहा, अमरौली-सुमाली और दुबौलिया में 50 से कम प्रसव होना पाया गया। उन्होंने सभी आधा दर्जन एमओआईसी का वेतन रोक दिया। पीएचसी चिलवनिया, मंझरिया, वाल्टरगंज, बेलभरिया, काशीपुर, डुमरी के एमओआईसी से स्पष्टीकरण मांगा है। यहां पर लगातार तीन माह से कम प्रसव पाया गया है। पीएचसी चिलवनिया, बेलघाट, हलुआ, हरदी, मुसहा में परिवार नियोजन की सेवाएं प्रारम्भ नहीं होने पर संबंधित एमओआईसी का स्पष्टीकरण तलब किया है। बैठक में सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, एसआईसी डॉ. आलोक, सीएमएस कैली डॉ. एनएन प्रसाद, डॉ. एके कुशवाह, डॉ. सुधांशु द्विवेदी, डॉ. विनोद, बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, डीपीओ सावित्री देवी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ व अन्य उपस्थित रहे।

Back to top button